185 Views
एम. एम. राजा (संवाददाता)
नजरिया न्यूज़ फारबिसगंजःमोबाइल से फोन कर ओटीपी पूछा , फिर खाता से दी खातों से कुल 20 हजार रुपया उड़ा लिया।
मामला शनिवार का है। पीड़ित ने सोमवार को स्थानीय थाना में आवेदन देते हुए पीड़ित दीना नाथ झा पिता स्व. बैधनाथ झा वार्ड संख्या 1 सायरा नगर ढोलबज्जा निवासी न बताया कि 9672068933 मोबाइल नम्बर से मुझे फोन आया और खुद को बैंक का कर्मचारि बता कर ओटीपी पूछा गया।
मैं बता तो दिया किन्तु बाद में मुझे शक हुआ तो बैंक जा कर खाते की स्थिति पता किया तो पता चला कि बैंक ऑफ इंडिया के खाता संख्या 463710110013856 से ₹8000 एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता संख्या 36793118366 से ₹12000 रुपया पे फोन एप के माध्यम से निकाल लिया गया है।
आगे पीड़ित ने पुलिस से उचित जांच-पड़ताल करने की गुहार लगाई है।