सोनू आलम(सहयोगी संवाददाता)
नज़रिया न्यूज़,बलुआ/सुपौल
बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के मटियारी वार्ड नंबर 14 की महिला बुधनी देवी ने थाने में लिखित आवेदन देकर पड़ोस के ही महावीर पासवान, रामप्रवेश पासवान,व छोटू पासवान पर रास्ते विवाद को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने दिए हुए आवेदन में कहा है कि 17 जुलाई 2020 कि सुबह पड़ोस के ही आरोपी पक्ष के द्वारा मेरे घर पर जाने वाली सड़क को जोड़ जबरन खूंटा गाड़ कर जाम कर रहा था .जिससे मेरा आवागमन का रास्ता बाधित हो रहा था . इस बात के लिए जब मैं इसका विरोध की तो उक्त सभी आरोपीयों ने मेरे साथ गाली गलौज करते हुए लात मुक्का व खंती के रड से मारपीट कर जख्मी कर दिया जिससे मैं जख्मी हो गई. जिस समय मेरे साथ घटना को अंजाम दिया गया उस समय मेरे पति व मेरा पुत्र घर से बाहर था .मारपीट की घटना की सूचना पर मेरा पति व पूत्र घर पहुँचा .और मुझे इलाज हेतू वीरपूर अस्पताल ले गया . पिड़िता बुधनी देवी ,पति अच्छेलाल पासवान पुत्र गोविंद पासवान आदि का कहना था कि सड़क पर तीन बार सरकारी योजना के तहत मिट्टी भी गिराया गया था . आरोप है कि आरोपीगण के द्वारा जोर जबरदस्ती तथा लाठी के बल पर रास्ते को अपने कब्जे में लेकर उसपर अपना घर बनाना चाहता है .कहा कि उक्त सड़क के खाते खेसरा की जमीन मेरे व मेरी बड़ी बहन बेचनी देवी के नाम से है .जिसका लगान रसीद व केवाला भी हमलोगों को प्राप्त है . लेकिन यह लोग सड़क को हड़प कर अपना अधिकार जमाना चाहता है. इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष बैजू कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया है मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.