ब्यूरो रिपोर्ट नजरिया, अररिया :
शुक्रवार को अररिया आरएस थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक द्वारा अररिया एसडीपीओ को बंगाल से दो ट्रक शराब लाये जाने की सूचना दी गयी। एसडीपीओ पुष्कर कुमार द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आरएस ओपीअध्यक्ष मनीष कुमार को निर्देशित किया गया। आरएस ओपीअध्यक्ष मनीष कुमार द्वारा अररिया आरएस थानाक्षेत्र अंतर्गत टिल प्लाजा के पास से उक्त ट्रक को रोककर तलाशी ली गयी तो भारी मात्रा में शराब लदे होने की पुष्टि की गयी। तत्क्षण दोनों ट्रक को जब्त किया गया। साथ दोनों ट्रक से कुल तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया। खबर में मोड़ उस समय आया जब शराब की डिलीवरी के लिये ट्रक ड्राइवर को कॉल आया। तब आरएस ओपीअध्यक्ष मनीष कुमार द्वारा चतुराई दिखायी गयी। इस मामले से जुड़े तार को खोजने के लिये उन्होंने जाल बुनना शुरू किया। उन्होंने कॉल करने वाले व्यक्ति रवि कुमार से बात करना शुरू किया, उन्होंने पैसे की लेनदेन करके ट्रक को छोड़ देने की बात पक्की कर ली। फिर ट्रक को छुड़ाने के लिये चार व्यक्ति आये। आरएस ओपीअध्यक्ष द्वारा चतुराई दिखाते हुए चारो को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान पूर्व से ट्रक के साथ बलदेव सिंह, हसनप्रीत सिंह और कौशल पवार तथा ट्रक छुड़ाने आये रमन सिंह, विजय कुमार, रामप्रकाश यादव और सुनील कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों ट्रक से कुल लगभग 75लाख की कीमत की 5 हजार लीटर से भी अधिक शराब बरामद किया गया है। पूछताछ के क्रम में पता चला कि दोनों ट्रक में शराब लोडकर बंगाल से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था।