अनमोल आनंद क्राइम रिपोर्टर /नजरिया न्यूज़
मधुलता /रानीगंज
मधुलता :घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के बिसन पुर पंचायत के मधुलता गावं वार्ड 01 दिनांक 24.10.2018 कि सुबह 4 बजे कि है स्थानीय युवक नविन ऋषिदेव पिता विद्यानंद ऋषिदेव ग्राम मधुलता वार्ड 01 थाना रानीगंज अररिया को चार आदमी शिमल ऋषिदेव, जालो ऋषिदेव, प्रमोद ऋषिदेव, एबं सुरेश ऋषिदेव सभी ग्राम मधुलता थाना रानीगंज ने नविन ऋषिदेव को मार पिट कर सर फोर दिया था और नविन ऋषिदेव का नया पल्सर मोटर साईकल भी छीन लिया | बीच बचाव करने आये राजकिशोर ऋषिदेव ,सुशिल ऋषिदेव ,मनोज ऋषिदेव ,कपिलदेव मेहता को भी बदमासो ने मारपीट किया एबं धक्का मुक्का किया | घायल नविन ऋषिदेव को सदर
हॉस्पिटल रानीगंज परिजनों के द्वारा लाया गया जहाँ डॉक्टर ने नविन ऋषिदेव का इलाज किया तथा सिटी स्कैन के लिए बेहतर इलाज हेतु पूर्णिया रेफर किया | इस आशय का आवेदन नविन ऋषिदेव की ओर से रानीगंज थाना में लिखित आवेदन दिया गया | जिसपर थानाध्यक्ष किंग कुंदन के द्वार धारा 341,323,379,506,504/34 IPC के तहत प्राथमिकी संख्या 374/18
DATE 28.1018 प्राथमिकी दर्ज करते हुए केश की जाँच हेतु ए एस आई भोला राम को सोप दिया | लेकिन आयोग के द्वारा अभी तक किसी को न तो गिरप्तार किया गया और न ही छिना हुआ मोटर साईकल को प्राप्त किया गया | जिससे नविन ऋषिदेव को भय सताया हुआ है कि न जाने कब उसके साथ फिर कोई घटना न हो जाय |
नविन ऋषिदेव बताते हुए कहा कि मुझे अपराधियों के द्वारा बार बार केस उठाने के लिए धमकी दे रहा है