अनमोल आनंद क्राइम रिपोर्टर /नजरिया न्यूज़
रानीगंज /अररिया
रानीगंज :रानीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी शेखर कुमार सिंह पिता सुरेन्द्र नारायण सिंह ने अपने जमीन का गलत तरीके से मिली भगत के द्वारा मोटेसन करने एबं करवाने के खिलाप पूर्व अंचलाधिकारी सतेन्द्र नारायण सिंह ,अंचल निक्षक कमरुल होदा ,अंचल कर्मचारी विकास कुमार ,अंचल बाड़ा बाबू विश्नाथ सिंह एबं मोटेसन कर्ता रामलाल मंडल पिता घोघाय मंडल के विरुद्ध एफ आई आर धारा 420,406,467,468,471,120(B) के तहत दर्ज करवाया है |
रानीगंज थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने इस केस की जाँच हेतु पु०अ०नि० महानंद सोरेन को सौपा है |
खास बात यह है कि इस तरह की मामले को लेकर अक्सर थाने में एफ आई आर जल्दी दर्ज होते हुए कम ही देखा जाता है, अक्सर येसा मामला कोर्ट में दर्ज होता है लेकिन थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने इस तरह के केस दर्ज कर साबित कर दिया कि कानून तोरने वाले को माफ़ नहीं किया करेंगे चाहे वो आफिसर हो या आम जनता |