529 Views
Araria :
अभियान में एसडीओ प्रशांत कुमार, एसडीपीओ केडी सिंह व नप प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार पासवान के नेतृत्व अतिक्रमण मुक्त अभियान *चलाया गया। .
इस संबंध में नप ईओ ने बताया कि जुर्माने के रूप में नगर परिषद को 14 हजार रुपये की वसूल हुई। उन्होंने बताया कि 65 बाइक जब्त किये गये जिसे देर शाम तक छोड़ दिया गया। हालांकि अतिक्रमणकारी प्रशासन की गाड़ी देख अपना समान उठा चलते भी बन रहे थे। ईओ ने कहा की अतिक्रमण मुक्त अभियान अभी लगातार चलाया जायेगा। सदर एसडीओ ने कहा सड़क पर ऑटो खड़े करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी। .
ऑटो पड़ाव को लेकर जल्द ही कोई अस्थाई जगह चिन्हित किया जायेगा। मौके पर करसंग्रहकर्ता नौशाद आलम, तबारक हुसैन के अलावा नप कर्मी आनंद कुमार, अमित कुमार, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे।