Central Desk Reporting: एक ओर बॉलीवुड के सुपर स्टार और स्टार आॅफ द मिलेनियम के शहजादे और दूसरी और अपने रूप लवण्य से पूरी दुनिया को हैरान कर देने वाली जन्नत की हूर ऐश्वर्या. ऐश्वर्या के सौंदर्य के कई चाहने वाले थे. वह सिर्फ सुंदर ही नहीं थीं बल्कि ब्यूटी विद ब्रेन के रूप में एक्सेप्टेबल रहीं. बिग बी की घर की बहू बनने से पहले कई नामीगिरामी लोगों के साथ दोस्ती और रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रही. पता नहीं कितना हकीकत था और कितना फसाना. लेकिन तब यह भी कहते हैं कि जहां आग हो वहीं धुआं भी दिखाई देता है. अब हकीकत चाहे जो भी हो इस हकीकत से कोई इन्कार नहीं है कि ऐश्वर्या बच्चन परिवार की बहू हैं और अब तो अभिषेक के सुंदर—सी बच्ची की मां भी. अभी हाल ही में एक कॉनक्लेव में अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या के साथ संबंध और शादी के बारे में खुलासा किया था.
बकौल अभिषेक, ‘मैंने कुछ शुरूआती फिल्में ऐश्वर्या के साथ की थीं. “ढाई अक्षर प्रेम के” भी उनमें से एक थी. इसके बाद हम दोनों दोस्त बन गए. हम अलग—अलग तो फिल्में कर ही रहे थे, साथ भी काम कर रहे थे. ‘उमराव जान’ फिल्म के दौरान हमारी ट्यूनिंग पक्की होती चली गई. दोस्ती हमारी थी ही. अब वह गहरी दोस्ती में बदली और फिर हम गहरे दोस्त से भी ज्यादा करीब हो गए. इससे हम दोनों को एक दूसरे को काफी करीब से जानने को मिला. उसके बाद मैंने ऐश्वर्या को प्रपोज कर दिया. हम दोनों एक दूसरे के करीब थे ही, हमने शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया. फिर एक प्यारी—सी बिटिया ने जन्म लिया और हमारी दुनिया ही बदल गई. अराध्या ने हमारी बॉंडिंग को और भी परफेक्ट किया.’
अभिषेक और ऐश्वर्या जल्द ही ‘गुलाब जामुन’ में एक साथ नजर आएंगे.