बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह दिनांक 20 सितम्बर 2019 रोज शुक्रवार को अररिया आ रहें हैं। वंदना विजय माइरेज हॉल, (विवाह भवन) अररिया में प्रदेश अध्यक्ष संघ के प्रखंड एवं जिला स्तरीय संघीय पदाधिकारियों एवं शिक्षकों के साथ समीक्षात्मक बैठक -सह- संवाद कार्यक्रम करेंगे।O पूर्ण वेतनमान, राज्यकर्मी का दर्जा, पुरानी पेंशन योजना सहीत सभी मांगों को लेकर समन्वय समिति के द्वारा अबतक के आन्दोलन की समीक्षा करेंगे तथा भविष्य में रोड एवं वोट के माध्यम से होने वाले निर्णायक आन्दोलन की तैयारी से शिक्षकों को अवगत करायेंगे। यह जानकारी संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष सह अररिया जिला प्रभारी प्रशांत कुमार ने दी। श्री कुमार ने कहा कि समीक्षा बैठक सह संवाद कार्यक्रम में सभी प्रखंडों से बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल होंगे।