203 Views
ब्यूरो रिपोर्ट अररिया :
अररिया: मामला अररिया आर एस थाना क्षेत्र का है। जहां सूरज साह पिता अजय साह सा0 ओमनगर वार्ड सं0 8 ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि वह मुरबल्ला में आभूषण का दुकान करते है। प्रतिदिन घर से जाते आते थे। प्रतिदिन की भांति वे बुधवार संख्या को अपने दुकान से अपने धर ओमनगर वापस जा रहे थे। उनके साथ उनका छोटा भाई गुडडू और दुकान का कारीगर रामु साह भी था। घटना संध्या 7 बजे की है। उनके पास दुकान का चांदी एवं 5 किलो का चांदी का बना आभूषण एवं सोने का 10 पीस बेसर तथा 20 हजार नगद भी था।
वह टेम्पू से आ रहे थे। टेम्पू पेट्रोल पम्प पर तेल लेने पहुॅंची। तभी एक अन्य व्यक्ति उस टेम्पू पर बैठा और जैसे ही टेम्पू पम्प से लगभग 300 मीटर आगे बढ़ी तभी ब्लू रंग का आपाची बाईक पर सवार व्यक्ति टेम्पू के सामने आकर टेम्पू रोकने के लिए कहा और दो व्यक्ति उस टेम्पू में आकर बैठा। साथ ही दो अन्य बाईक पर दो दो व्यक्ति सवार टेम्पू के साथ चल रहा था। उसी समय एक व्यक्ति ने उनके पेट में बंदूक सटाकर आभूषण न नगद रूपये छिन लिया और फिर बाईक पर सवार होकर पानस मुरबल्ला की ओर निकल गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।