पटना के पांच चिकितसकों ने की अलग अलग रोग की जांच ।
कैप्शन ,रोगी की जांच करते चिकित्सक ।
ब्यूरो रिपोर्ट अररिया :
अररिया मुख्यालय स्थित एक होटल मे रविवार को पटना से आए पांच सदस्यीय चिकित्सक दल ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया ।जिसमे गूँगा ,बहरा ,मानसिक रोग, मनो चिकित्सा और फिजियोथेरेपी के द्वारा जांच और इलाज के सुझाव दिया ।अररिया के सामाजिक कार्यकर्ताश्री और जद यू के वरिष्ठ नेता अल्हाज नसिमुर रहमान के द्वारा इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर मे पटना के चिकित्सक शामिल हुए ।जिसमे बहरापं के लिए डॉ नवीन कुमार ,गूँगा के लिए डॉ सन्तोष कुमार ,मानसिक रोग के लिए एस ए सदर ,फिजियोथेरेपी के लिए डॉ कंचन प्रिया और डॉ धीरज कुमार विशेस्ज्ञ मौजूद थे ।शाम तक कुल एक सौ पांच लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई ।तथा चार लोगों को नसिमुर रहमान के द्वारा सुनने की मशीन दी गई ।मौके पर श्री रहमान ने कहा की ज़िले मे इस प्रकार के बीमारी बहुत ज़्यादा है गरीबी के कारण लोग बाहर जाकर इलाज़ नही करा पाते है ऐसे लोगों को इस शिविर से काफी लाभ हुआ है ।मौके पर शफाउर रहमान और रमिज़ुर रहमान आदि भी मौजूद थे और रोगी को जांच मे सहयोग कर रहे थे ।चिकितसकों ने कहा मौका मिला तो दुसरी बार भी आपकी सेवा मे जरुर आऊंगा ।सभी तरह के रोगी के लिए अलग अलग जांच काऊंटर बनाया गया था ।