सिमराहा थाना स्थित औराही पूरब पंचायत सरकार भवन मे बीते रात शुक्रवार को सरकारी समानो के साथ चोरी करते पकडाए चोर को ग्रामीणो ने किया पुलिस के हवाले। वही इस मामले मे उक्त पंचायत के पंचायत सचिव दिनेश कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसमे बताया गया की शुक्रवार की मध्य रात्री को पंचायत सरकार भवन का ताला तोड़ कर जिसमे रखें, सरकारी योजनाओं के अंतोदय राशनकार्ड ,मुख्यमंत्री सात निश्यच योजना के फाईल, एमबी, प्रिन्टिंग मशीन, लेवटौप,ऐमप्लीफायर सेट,एल ईडी बल्ब 2 काटून, 5 सिलिंग फेन ,15 पीस कुर्सी आदि अन्य समान चोरी की गई। वही बगल के ग्रामीणो को कुछ खर खुर की अवाज आने पर पंचायत सरकार भवन पहुंचे। जहाँ चोरी करते एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकडा जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम दोस मोहम्मद पिता सुद्धी के अलावे अन्य दो व्यक्तियो का नाम बताया जिसमे मंटु यादव व मुकेश यादव तीनो निवासी औराही वार्ड नंबर 02 का रहनेवाला है। इधर थानाध्यक्ष मशूद अहमद हैदरी ने बताया की इसकी छानबीन जारी है।