शहर के चित्रगुप्त नगर वार्ड 21 स्थित हीरा चौक के समीप रहने वाली जगदीश मंडल व मीना देवी की छोटी नतनी को मंगलवार के दोपहर अज्ञात लोगों द्वारा अग़वा किये जाने का असफल प्रयास किया गया था। अररिया। बुधवार को वार्ड 21 के पार्षद पति विजय जैन की तत्परता से अग़वा करने वाले व बच्ची को बचा लिया गया, तथा त्वरित करवाई करते हुए उस अज्ञात बच्ची चोर को मुहल्ले वाशियों की उपस्थिति में नगर थाना पहुँचा दिया गया।
लेकिन मालूम हुआ कि उसी रात्रि करीब 11 बजे उस अज्ञात बच्ची चोर को नगर थाना अररिया के पुलिस पदाधिकारी व कुछ स्थानीय लोगो द्वारा यह कहकर छोर दिया गया हैं, की बच्ची चोर एक पागल व्यक्ति है। तथा बच्ची चोर को पुलिस ने छोर दिया। इस बात से मुहल्ला मे चर्चाओं का बाज़ार गर्म है।