शुक्रवार को रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा अररिया द्वारा प्रो सरवर आलम, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य, विश्वनाथ भगत , संजीत कुमार, उमेश चौधरी एवं अन्य सहयोगियों द्वारा जोकीहाट प्रखंड के बगढारा पंचायत के बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री यथा तिरपाल, एवं मच्छरदानी ए निहसाहय, विकलांग, एवं विधवा के बीच वितरित किया गया।