मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड क्षेत्र में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना के स्थलीय जांच के लिए टीम गठित किया गया है| यह जानकारी मनरेगा विभाग के पीओ डॉ. संजीव कुमार ने दी है उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से भवन निर्माण मद में प्रथम किस्त, द्वितीय किस्त व तृतीय किस्त की उठाव के उपरांत भवन की वास्तविकता का अवलोकन करने या किसी किस्त के राशि की प्राप्ति न होने सहित कई बिंदुओं पर जांच कर प्रत्येक साप्ताहिक बैठक में जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है|
साथ ही उन्होंने टीम गठित की है गठित टीम में कनिया अभियंता अमीस कुमार, पंचायत तकनीकी सहायक शैलेश कुमार, बीएफटी संतोष कुमार, पंचायत रोजगार सेवक वालकेश्वर रविदास शामिल है| उन्होंने कहा कि गठित टीम द्वारा लापरवाही बरते जाने पर संबंधित कर्मियों के विरुद्ध करी कार्रवाई की जाएगी|