मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय सोनवर्षा में गुरुवार को वन महोत्सव सह सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ| आयोजन का शुभारंभ भूमि उप समाहर्ता ललित कुमार सिंह ने वृक्षारोपण कर किय साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कारखाने, वाहनों के परिचालन आदि से पर्यावरण प्रदूषित होते जा रहा है जिसके बचाव के लिए वृक्षारोपण एकमात्र विकल्प है|
इसलिए हमसबों को अपने और अपने बच्चे के जीवन को संवारने के लिए वृक्षारोपण करने का दायित्व होनी चाहिए| उन्होंने वन महोत्सव में मौजूद स्कूली बच्चे को अपने-अपने जन्मदिन पर एक-एक वृक्ष लगाने की सलाह दी| डीसीएलआर ने वृक्षारोपण के साथ-साथ अपने बच्चे की लालन-पालन के तरह वृक्षों का भी देखभाल करने की सलाह दिया|
साथ ही क्षेत्र के लोगों से भी वृक्ष लगाने की बात कही क्योंकि आए दिन बढ़ती कारखाने और गाड़ियां से दिन प्रतिदिन प्रदूषित होते जा रहा है जिसके कारण आज तरह-तरह की बीमारियों से लोगों को जूझना पड़ रहा है यदि हम एक वृक्ष काटने के साथ साथ दूसरा पौधा लगा देते हैं तो हमें स्वच्छ पर्यावरण में जीने की मौका मिलेगी इससे हम हर हमेशा खुशाल रह सकते हैं मौके पर मध्य विद्यालय सोनवर्षा के अलावा मध्य विद्यालय बैसी बासा, बड़ी फोटोरिया में सड़क किनारे और प्रखंड पशु स्वास्थ्य केंद्र में भी वृक्षारोपण किया गया|
मौके पर बीडीओ परवेज आलम, पीओ डॉ. संजीव कुमार, मुखिया हिटलर शाही, एचएम शंभू प्रसाद यादव, पंचायत तकनीकी सहायक शैलेश कुमार, काफी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद थे