थाना क्षेत्र के केवटा पंचायत के कागपुर वार्ड 15 निवासी फुचो राय की पत्नी उर्मिला देवी ( 55 बर्ष )को कतिपय लोगो ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिसे परिजनों ने अनमण्डलीय अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया।घटना का कारण बच्चो के बीच खेलने को लेकर विवाद बतलाया जाता है।चिकित्सक डॉ अविनाश कुमार ने खतरे से बाहर बताया।वहीं थाने की पुलिस आगे की कारवाई में जुटी थी।