थाना क्षेत्र के एनएच 28 पगड़ा गांव के समीप आज सुबह बलान नदी पुल के रेलिंग को तोड़ते हुए एक ट्रक नीचे जा गिरी ।
बताया जाता है की ट्रक पंजीकरण संख्या बीआर01जी ए31856 हाजीपुर से साबून बगैरह लेकर भागलपुर जा रही थी।इसी क्रम में ट्रक चालक नवादा जिले के थाना रजौली निवासी रंजीत कुमार साह की आँख झपक गई जिससे ट्रक नीचे जा गिरी।
वहीं चालक आंशिक रूप से जख्मी भी हो गया।सूचना मिलते ही थाने की पुलिस आगे की कारवाई में जुटी थी।