जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को एसडीओ विष्णुदेव मंडल व डीएसपी कुंदन कुमार के नेतृत्व में मंडल उपकारा कोनैला में छापेमारी की गई ।एसडीओ ने बताया कि उपकारा के वार्डो की गहन तलाशी लेते हुये सभी वार्डो की तलाशी ली गई । इस दौरान किसी भी प्रकार का आपत्ति जनक सामान नही मिला है।
मौके पर डीसीएलआर ज्ञानेंद्र कुमार, बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह, सीओ अमरनाथ चौधरी, सर्किल इंस्पेक्टर धर्मपाल,दलसिंहसराय थाना के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र,उजियारपुर थानाध्यक्ष शम्भू प्रसाद सिंह, विद्यापति नगर थानाध्यक्ष राजा, घटहो ओपी प्रभारी प्रेम प्रकाश आर्य सहित कई थाने के पुलिस बल मौजूद थे